चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सूबे की अनाज मंडियों में आज से सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. सीएम नायब सैनी ने पिछले शनिवार को घोषणा की थी कि 26 मार्च से सरसों की और 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी.
बनाएं गए 104 खरीद सेंटर
रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर पिछले दिनों हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि फसल लेकर मंडियों में पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. बता दें कि सरसों खरीद को प्रदेश भर में 104 खरीद सेंटर बनाए गए हैं.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हम यह भी देख रहे हैं कि किसानों को पानी और बिजली की कोई समस्या न हो. इन सबके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्य को आगे ले जाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है और मनोहर लाल जी ने आमजन के हित में जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, उनको प्रभारी तरीके से कैसे आगे बढ़ाना है.
गेहूं 2,275 और सरसों 5,650 रुपए के भाव पर खरीदेंगे
खरीद प्रक्रिया के मुताबिक, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाने पर ही किसानों को एमएसपी के लिए वैध माना जाएगा. फिर, कर्मचारी इसे रिकॉर्ड में जांचेगा. इसके बाद किसान को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा. ओटीपी दिखाने के बाद किसान को गेट पास जारी कर दिया जाएगा. आज से प्रदेश भर के 104 खरीद केंद्रों पर 5,650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरसों की खरीद शुरू हो गई है. सरकार ने 1 अप्रैल से 2,275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद के लिए 414 खरीद केंद्र बनाए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!