हरियाणा में धान और बाजरा की सरकारी खरीद का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

चंडीगढ़ | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, स्टेट वेयरिंग हाउस कॉरपोरेशन समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में धान और बाजरा की सरकारी खरीद शुरू करने संबंधी चर्चा की गई.

Dhan Paddy Mandi

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से बाजरे एवं धान की सरकारी खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार को 20 सितंबर से बाजरा और 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए पत्र लिखा है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

केन्द्र सरकार की अनुमति का इंतजार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की अनुमति मिल जाती है तो यह खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से पहले भी शुरू की जा सकती है. उन्होंने बताया कि धान की खरीद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी. चौटाला ने बताया कि हरियाणा में मक्का की खरीद 20 सितम्बर से मूंग, 1अक्टूबर से तिल, अरहर और उड़द की खरीद 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

धान के लिए 215 खरीद केंद्र

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने धान के लिए 215 खरीद केंद्र, बाजरा के लिए 92, सूरजमुखी के लिए 13, मूंग के लिए 38, तिल के लिए 27, अरहर के लिए 22 और उड़द के लिए 10 खरीद केंद्र निर्धारित किये है. इस बार 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

अग्निशमन वाहनों की रहेगी तैनाती

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि धान खरीद केंद्र पर अग्निशमन वाहनों तैनात किए जाएंगे ताकि किसी कारणवश मंडी में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके. इसके अलावा, फसल लेकर मंडियों में पहुंचने वाले किसानों के लिए सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit