चंडीगढ़ | अगर आप हरियाणा निवासी हैं और आप का मकान पुराना पड़ने के कारण जर्जर हो चुका है अथवा टूट चुका है तो आप को अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप उस मकान की मरम्मत कर सकते हैं. उसके लिए आप को पैसा सरकार देगी. इसके लिए सरकार ने कई महत्वकांक्षी याजनाएं चलाई हुई हैं, जिनमें से ही एक हरियाणा सरकार की योजना है डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना.
इस योजना के तहत, सरकार मकान की मरम्मत का खर्चा वहन करती है, जिससे हरियाणावासियों को काफी फायदा होता है. फिलहाल इस योजना के तहत, आवेदन चल रहे हैं जो 30 जून तक जारी रहेंगे. आप का घर भी अगर जर्जर अवस्था में है तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की शुरुआत हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा की गई है. जिसका लाभ हरियाणा के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति और गरीब (बीपीएल) लोगों को दिया जाता है. बता दें पहले इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगों को ही दी जाती थी लेकिन पिछले साल से योजना के अंतर्गत गरीब यानी बीपीएल परिवारों को भी वित्तीय सहायता दी जानी लगी है.
गौरतलब है अब इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों के अलावा बीपीएल परिवारों के लोग भी वित्तीय सहायता ले सकते हैं. अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो बिना कुछ सोचे- समझे आवेदन कर सकते हैं. सरकार आप को योजनांतर्गत 80 हजार रुयपे की राशि प्रदान करेगी, जिससे आप का अपना घर एकदम चमक उठेगा.
कैसे करें आवेदन?
डॉ. भीमराव आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है. इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद, आपको संबंधित योजना के लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना होगा.
फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज कर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे. यह प्रक्रिया करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. आवेदन करने के बाद आपको शुल्क का भुगतान करना होगा. इस प्रकार आप आसानी से योजना में आवेदन कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!