हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, खेत में हाईटेंशन लाइन के टावर का मिलेगा मुआवजा

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है. बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में खट्टर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, जिसका सीधा लाभ पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रहा है. यानि सूबे के गरीब परिवार इन योजनाओं का लाभ उठा कर सामाजिक और आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Farmer Kisan

हाईटेंशन लाइन के टावर का मिलेगा मुआवजा

बजट सत्र के दौरान जानकारी दी गई है कि हरियाणा सरकार द्वारा उन किसानों को मुआवजा दिए जाने के नियम हैं, जिनके खेत में हाई टेंशन लाइनों का टावर स्थापित है. इसके लिए सरकार द्वारा मुआवजा पॉलिसी अधिसूचित की गई है. इस पॉलिसी के तहत किसानों को नई हाई- टेंशन लाइन लगाने पर मुआवजा दिया जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

बिजली मंत्री ने दी ये जानकारी

खरखौदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि के सवाल पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सदन में यह खुलासा किया. उन्होंने बताया कि टावर के बेस एरिया (यानी टावर की चारों लैग के बीच) के लिए भूमि का मुआवजा कलेक्टर रेट के 100 प्रतिशत की दर से भूमि अधिग्रहण के बिना ही दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit