चंडीगढ़ | हरियाणा में युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हो, इस दिशा में सूबे की खट्टर सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. शनिवार को नई दिल्ली से विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत रोजगार मेलों में नौकरी पाने वाले युवाओं से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि रोजगार के नए- नए अवसर प्रदान करना सरकार की प्रतिबद्धता का ही प्रमाण है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए इस साल 200 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जनवरी 2019 से अब तक 1,450 रोजगार मेले आयोजित हुएं हैं, जिनमें 31 हजार 217 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है. इन रोजगार मेलों में पूर्ण पारदर्शिता के आधार पर रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं.
बिना खर्ची- पर्ची नौकरी
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने युवाओं के स्वाभिमान की रक्षा करते हुए सरकारी नौकरियों को मिशन मेरिट में बदला है. बिना पर्ची- खर्ची योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में एक लाख 14 हजार सरकारी नौकरियां दी गई हैं तथा 56 हजार नौकरियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
रोजगार के लिए किए अनेक कार्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, 24 लाख 43 हजार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई है. इसके अलावा, युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए बार-बार आवेदन एवं फीस से निजात दिलाने के लिए एकल पंजीकरण सुविधा तथा प्रतियोगी परीक्षा के लिए सीईटी परीक्षा का प्रविधान किया है.
HKRN के जरिए गरीब परिवारों के बच्चों को नौकरी
वहीं, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख रुपये से कम सालाना आमदनी वाले परिवारों के युवाओं को योग्यता के आधार पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा. जिन परिवारों में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है, उन परिवारों के युवाओं को HKRN के माध्यम से कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक की प्राथमिकता दी जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि सरकारी क्षेत्र में नौकरियों सीमित है. ऐसे में हर किसी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. इसलिए सरकार युवाओं को कौशल विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा देकर इतना मजबूत बना रही है कि वे खुद का रोजगार स्थापित कर दूसरों को नौकरी देने वाले बनें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!