चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बुनियाद कार्यक्रम (Buniyaad Yojana) के तहत कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कोचिंग सेंटर पर आने वाले इन स्टूडेंट्स को अब किराए का भी लाभ मिलेगा. शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब इन सेंटरों में आने वाले छात्रों को भी 4 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया मिलेगा जबकि पहले यह सुविधा केवल छात्राओं के लिए ही थी.
हिसार जिले के 12 स्कूलों में बुनियाद सेंटर स्थापित किए गए हैं और इनमें अभी भी इन स्कूलों के अलावा आसपास के स्कूलों के बच्चों ने ऑनलाइन कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. कोचिंग के लिए आने वाले विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से उपस्थिति के अनुसार ही एकमुश्त किराया दिया जाएगा. बुनियाद सेंटर की तरफ से मिले आंकड़ों के हिसाब से छात्रों को आने- जाने का किराया एकमुश्त अदा किया जाएगा. स्टूडेंट्स को अंडरटेकिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी.
क्या है बुनियाद कार्यक्रम
शिक्षा विभाग की तरफ से पिछले साल सुपर- 100 की तर्ज पर कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बुनियाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी. इसके तहत कक्षा नौवीं और उससे उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से कोचिंग दी जा रही है. इसमें एनटीएसई के अलावा अन्य छात्रवृत्ति परीक्षाओं के साथ तमाम विषयों के संबंध में जानकारी दी जाती है.
रजिस्टर्ड छात्रों को मिलेगा किराया
इस योजना के तहत, अभी तक छात्राओं को 4 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराए का भुगतान किया जाता है. वहीं, छात्रों को अभी तक यह सुविधा नहीं थी लेकिन अब विभाग की तरफ से नया आदेश जारी करके बुनियाद कार्यक्रम के लिए पंजीकृत छात्रों को भी इस योजना के तहत 4 रूपए प्रति किलोमीटर किराया देने का निर्णय लिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!