हरियाणा के TGT-PGT शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब गृह जिले में होगी तैनाती

चंडीगढ़ | खट्टर सरकार ने हरियाणा के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. TGT और PGT शिक्षक जो पहले अपने गृह जिले से 200 से 300 किमी की दूरी पर स्थित स्कूलों में तैनात थे, उन्हें अब उनके गृह जिले में तबादला किया जाएगा. शिक्षकों के विरोध को देखते हुए सरकार ने उन्हें वापस उनके गृह जिले में लाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Teacher

 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने क्या कहा

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि आपसी तबादले का भी प्रावधान होगा. इसके तहत आपसी सहमति से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा सकता है. खाली पदों का भी डाटा जुटाया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में फिर से ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है. करीब दो महीने पहले 13,500 अतिथि शिक्षकों का तबादला किया गया था. इनमें से करीब 700 शिक्षकों का तबादला उनके गृह जिले से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर किया गया.

200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर तबादला करने वाले शिक्षक तभी से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों ने विरोध जताते हुए करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया. शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके तबादले नीति के खिलाफ किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

शेष रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी जारी

आपको बता दें कि हरियाणा में एचकेआरएन के माध्यम से टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के 8,944 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें 4,144 शिक्षकों को ऑफर लेटर भी बांटे जा चुके हैं। जबकि शेष रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है. जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit