चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से आने वाले 21- 22 अक्टूबर को Group D CET लिया जाएगा. यह परीक्षा 4 शिफ्टों में होगी. इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी सीईटी में कुल 100 प्रश्न आएंगे. हर प्रश्न के सही उत्तर पर 0.95 अंक मिलेंगे. इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 4 विकल्पों में से अगर किसी भी विकल्प को काला नहीं किया तो 5वां विकल्प काला करना होगा.
OMR शीट पर सावधानीपूर्वक दर्ज करें सारा विवरण
इस 5वें गोले के अंक नहीं मिलेंगे लेकिन पांचों में से किसी भी गोलदायरे को काला नहीं किया तो 0.95 अंक कट जायेंगे. यदि उम्मीदवार ने एक से ज्यादा गोलदायरे काले किए तो उसे उस प्रश्न का कोई अंक नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट पर नाम, रोलनंबर, टेस्ट बुकलेट नंबर, माता का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही दर्ज करें. कोई भी ओएमआर आंसर शीट खाली न छोड़ें. यदि OMR खाली छोड़ी तो निरीक्षक उसे क्रास कर देगा और वह रद्द होगा.
गोले भरने के लिए इस्तेमाल करें नीला या काला बॉल पॉइंट पेन
गोलदायरा भरने के लिए नीले/ काले बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल करें. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवार जब एग्जाम रूम में जाएंगे तो निरीक्षक की उपस्थिति में ओएमआर उत्तर पुस्तिका और उपस्थिति पत्रक पर अपने अंगूठे का निशान और सिग्नेचर जरूर करें. अंग्रेजी और हिंदी मीडियम के बीच विसंगित के मामले में अंग्रेजी संस्करण फाइनल होगा. उन्होंने कहा कि उत्तरों का मूल्यांकन इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग Process से होगी.
OMR शीट को न मोडे उम्मीदवार
जो प्रविष्टियां धुंधली या गलत होगी वह ओएमआर उत्तर पत्रक को अमान्य कर सकती हैं. कोई भी उम्मीदवार ओएमआर शीट को न मोड़ें तथा न ही उस पर कोई निशान बनाएं. कोई खरोंच या क्षति को धुंधला करने के लिए इरेजर, नाखून, ब्लेड, व्हाइट फ्लूड, व्हाइटनर का यूज़ न करें. जो उम्मीदवार ऐसा करेंगे उनकी उम्मीदवारी और ओएमआर शीट किसी भी तरह से धुंधला, खरोंच या क्षति के लिए रद्द भी हो सकती है. परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 105 मिनट का समय दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!