सामाजिक आर्थिक आधार के अंकों के बिना हो सकती है ग्रुप डी की भर्ती, HSSC ने AG को पत्र लिखकर मांगी राय

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप D के 13 हजार से ज्यादा पदों को भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. ऐसे में सभी क्वालीफाई युवाओं से पसंद के विभाग व निगम पहले ही मांग लिए गए हैं. आयोग ने योजना तैयार की है कि ग्रुप डी के लिए मेरिट में आए युवाओं को बिना सामाजिक- आर्थिक आधार के अंक दिए जॉब ज्वॉइन करा दी जाए. हरियाणा ग्रुप डीसीईटी परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Haryana CET HSSC CET

एजी हरियाणा से मांगी राय

इनमें से 8.30 लाख के आसपास युवाओं ने परीक्षा दी और 4.81 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. इनमें से लगभग 14,000 पदों पर भर्ती होनी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार, ऐसा निर्णय लेने से ठीक पहले आयोग ने एजी हरियाणा को पत्र लिखा है. इस पत्र में एजी से राय मांगी गई है कि क्या ऐसा कर सकते हैं. यदि एजी अनुमति देंगे तो बिना सामाजिक- आर्थिक आधार के अंकों का लाभ दिए ही युवाओं को ज्वाइनिंग दे दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

जल्द हो सकती है जॉइनिंग

इस योजना से 13,500 में से लगभग 10 हजार युवा ज्वाइनिंग कर लेंगे, जबकि बचे युवाओं कों सामाजिक- आर्थिक आधार के अंकों के साथ ज्वाइनिंग मिल सकती है. अभी यह फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यदि किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं आई तो ज्वाइनिंग हो सकती है. ग्रुप सी भर्ती को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है और अब इस मामले के लिए अगली तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है. ऐसे में अब लग रहा है कि पहले ग्रुप डी की भर्ती पूरी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit