डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने मर्डर केस में किया बरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) के अनुयायियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने डेरा प्रमुख को रणजीत सिंह मर्डर केस (Ranjit Singh Murder Case) में बरी कर दिया है. हाईकोर्ट ने सीबीआई के उम्रकैद के फैसले को रद्द कर दिया. इस मामले में डेरा प्रमुख समेत पांच और लोगों को बरी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

ram rahim

बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में सीबीआई कोर्ट पंचकूला ने 2021 में गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद की सजा सुनाई थी और 31 लाख का जुर्माना लगाया था. 2002 में रणजीत सिंह की हत्या हुई थी. यह 22 साल पुराना मामला है, जिसमें 19 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया था.

रंजीत सिंह डेरे का मैनेजर था, जिसकी 10 जुलाई 2002 को कुरुक्षेत्र जिले के खानपुर कोलियान गांव में उनके खेतों के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. साध्वियों से यौन शौषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में सजा भुगत रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit