चुनावों से ठीक पहले गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिनों की पैरोल

चंडीगढ़ । सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की पैरोल मिल गई है.पंजाब में चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम के पैरोल मांगे जाने का मामला एक बार फिर चर्चा में था. पंजाब सरकार पर निर्भर था कि वह पैरोल देंगे या नहीं. 117 में से 56 सीटों पर डेरा का प्रभाव है. यहीं से प्रत्याशी की जीत या हार में अनुयायी बड़ी भूमिका निभाते हैं.

ram rahim

डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, जो तीन आपराधिक मामलों में जेल में है, ने तीन सप्ताह के लिए पैरोल मांगी थी. इससे पंजाब की सियासत में आग लग गई है. हाल ही में डेरा सच्चा सौदा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बठिंडा के सलाबतपुरा में बैठक बुलाई थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि डेरा मुखी पे़ैरोल मांग सकते हैं. हालांकि, साध संगत ने पंजाब चुनाव में समर्थन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

पंजाब की 56 सीटों पर है डेरे का प्रभाव

डेरा का पंजाब की 117 में से 56 सीटों पर प्रभाव है.यहीं से प्रत्याशी की जीत या हार में अनुयायी बड़ी भूमिका निभाते हैं. हरियाणा में भी डेरा सच्चा सौदा ने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. यहां बीजेपी ने डेरा को पूरा समर्थन दिया था. अगर इस बार राम रहीम को बराबरी मिलती है तो इससे पंजाब में बीजेपी को फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

लाखों में है डेरे के समर्थक

पंजाब में करीब 300 डेरे हैं. इनमें से करीब 10 डेरों के समर्थकों की संख्या लाखों में है. इनमें राधास्वामी ब्यास, डेरा सच्चा सौदा, निरंकारी, नामधारी, दिव्य च्योति जागृति संस्थान, डेरा सचखंड बलान, डेरा बेगोवाल प्रमुख हैं.अगर चुनाव में डेरों का समर्थन मिलता है तो पार्टियों को बड़ा वोट बैंक मिल सकता है. यही कारण है कि हाल ही में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से लेकर शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक डेरा ब्यास और डेरा सचखंड बल्लां में मत्था टेकने पहुंचे थे. हालांकि इनमें से कोई भी नेता इस बार ऐसा नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

डेरे का उत्तराखंड, यूपी,पंजाब में है अधिक प्रभाव

देश में पांच राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हैं.डेरा प्रमुख का पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में काफी प्रभाव है. ऐसे में डेरा प्रमुख के लिए 3 हफ्ते की पैरोल मांगना बेहद जरूरी है.

इसलिए जेल में बंद है राम रहीम

डेरा प्रमुख राम रहीम यौन साध्वियों के उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में 10 साल जेल की सजा काट रहा है. इसके अलावा पत्रकार छत्रपति और डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit