पंजाब चुनाव के लिए डेरा प्रमुख राम रहीम पर मेहरबान हुई हरियाणा सरकार, भक्तों में खुशी की लहर

चंडीगढ़ । साध्वियों से दुष्कर्म और हत्या के मामलों में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन की पैरोल मिली है. डेरा प्रमुख राम रहीम को उस समय पैरोल मिली है जब पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है. दोनों ही राज्यों में डेरा प्रमुख के लाखों की संख्या में अनुयाई हैं. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिलने के बाद हरियाणा सरकार चौकन्ना हो गई है और सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Ram Rahim

जानकारी निकलकर सामने आ रही हैं कि डेरा प्रमुख राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को ही सिरसा ले जाया जा सकता है. हाल ही में सूबे के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान आया था कि दूसरे कैदियों की तरह डेरा प्रमुख राम रहीम भी पैरोल का हकदार हैं. इसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि डेरा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

 

बता दें कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह मर्डर केस के 19 साल पुराने मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम और चार अन्य लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. इसके अलावा अगस्त 2017 में सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष कोर्ट ने साध्वियों से दुष्कर्म करने के मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. तभी से राम रहीम रोहतक की सुनारियां जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इससे पहले भी डेरा प्रमुख राम रहीम कभी अपनी मां की खराब सेहत का हवाला देकर तो कभी डेरे में अनुयायियों से मिलने का बहाना बनाकर कोर्ट में पैरोल की मांग करता रहता है लेकिन हर बार सुरक्षा का हवाला देकर राम रहीम की पैरोल याचिका खारिज कर दी जाती थी. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को गुरुग्राम स्थित अस्पताल में भर्ती मां से मिलने के लिए जरुर लें जाया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit