हरियाणा में 134ए के जरिए हुए दाखिले का रिजल्ट हुआ रिवाईज, जानिए क्या हुआ बदलाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत दाखिलों के लिए चयनित पात्रों का परिणाम रिवाइज किया गया है. अलॉट किए गए स्कूलों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. आपको बता दें कि इस बार 41 हजार 680 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें 911 ऐसे पात्र हैं. इन्होंने केवल एक स्कूल के लिए ही आवेदन किया था. विभाग ने इन्हें स्कूल आलॉट नहीं किए थे. 15 दिसंबर की रात को 40 हजार 769 विद्यार्थियों का परिणाम जारी कर दिया था.

HARYANA 134A NEWS

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि जब रिजल्ट में कमी सामने आई तो 16 दिसंबर को फिर से रिजल्ट जारी किया गया. प्रदेश के 7382 निजी स्कूलों में 66 हजार 495 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। 5 दिसंबर को प्रदेशभर में 201 परीक्षा केंद्रों एंट्रेंस एग्जाम लिया गया था. यह कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के उन्ही बच्चों का हुआ, जो पिछले वर्ष निजी स्कूलों में शिक्षा ले रहे थे। इस बार शिक्षा विभाग ने 134ए के टेस्ट के समय मे बदलाव किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

जानिए किन कक्षाओं के लिए मांगे गए आवेदन

10वीं तथा 12वीं के लिए कोई आवेदन नहीं मांगे गए. 11वीं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई. इन छात्रों को 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. सभी जिलों के DEO/DEEO को सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के अंक 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं, जिसे 13 दिसंबर को किए गए. छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाना था. जो आज भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

जानिए कितने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि हरियाणा में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. अम्बाला में 10, भिवानी में 12, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 8, फतेहाबाद में 7, गुरुग्राम में 5, हिसार में 10, झज्जर में 11, जींद में 11, कैथल में 13, करनाल में 14, कुरुक्षेत्र में 10, महेन्द्रगढ़ 5, नूह मेवात 5, पलवल 8, पंचकूला 5, पानीपत 13, रेवाड़ी 9, रोहतक 12, सिरसा 9, सोनीपत 13, यमुनानगर 8 परीक्षा सेंटरों पर पेपर लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit