हरियाणा सीईटी परीक्षा में 39 फीसदी अभ्यर्थी रहे एब्सेंट, 4 मुन्ना भाई पकडे; पढ़ें पूरी डिटेल

चंडीगढ़ | हरियाणा में सीईटी परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में करीब 39 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में 61 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि तीन जिलों में 4 युवक दूसरे की जगह पेपर देते पकड़े गए. इनमें से दो हिसार में और 1-1 अंबाला और हांसी में पकड़ा गया, युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

HSSC

मुन्ना भाई हँसते हुए पकड़ा

हिसार के हांसी में सीईटी पेपर में नकल का मामला सामने आया. शहर के एसडी गर्ल्स स्कूल में सरकारी पद पर तैनात एक युवक दूसरे युवक का पेपर देते हुए पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक नरवाना में सिंचाई विभाग में ग्रुप डी के पद पर तैनात है. जिसकी पहचान गांव राजली के युवक के रूप में हुई है. एक और आरोपी युवक गांव सांचला फतेहाबाद का रहने वाला है, जिसे प्रमोद की जगह पेपर देते हुए पकड़ा गया. इसका खुलासा एनटीए द्वारा पंचकूला में बनाए गए वॉचिंग सेंटर में फेस स्क्रीनिंग से हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू

सीईटी परीक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी 22 जिलों के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा गया है. कल होने वाली परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थियों के परिवहन के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

यह भी पढ़े : हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा का प्रश्न पत्र

चेहरा प्रमाणीकरण के बाद मिला प्रवेश

परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों के जरिए अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही है. एचएसएससी की ओर से शनिवार को दोनों पालियों में इसकी व्यवस्था की गई थी, हालांकि कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों को इसके बिना भी प्रवेश दिया गया. इससे पहले सीएम के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर जैमर तैनात करने के निर्देश दिए गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

निःशुल्क रही बस सेवा

परीक्षा केंद्रों तक आसान यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की गई थी. सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई थी. इसके लिए हरियाणा रोडवेज की 3000 बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसें इस्तेमाल की गईं. इसके अलावा, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित किए गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit