चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों के गरीब मेधावी छात्रों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया Super 100 कार्यक्रम बहुत सफल रहा. इस बार सरकारी स्कूलों के 41 छात्रों ने IIT-JEE ADVANCED 2022 परीक्षा पास कर माता-पिता का नाम रोशन किया है. पिछली बार हरियाणा के 26 छात्रों ने यह परीक्षा की थी.
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रेरणा से शुरू किया गया सुपर- 100 कार्यक्रम होनहार छात्रों को अपने सपने हासिल करने में मदद कर रहा है. जेईई एडवांस्ड 2022 के रविवार को जारी हुए परिणाम में हरियाणा सरकार के सुपर 100 कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के 41 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सीएम ने इन सभी छात्रों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम ने साबित कर दिखाया है कि अगर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को सही गाइडेंस मिले तो वे बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
ऐसे होता है चयन
बता दें कि राज्य के मेधावी छात्र जिन्होंने हरियाणा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त नीट/आईआईटी-जेईई कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार सुपर 100 योजना के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए परीक्षा आयोजित करता है. उसके बाद चयन होता है.
ये है योजना का मकसद
हरियाणा सरकार ने राज्य के छात्रों को अच्छी और उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे राज्य में सुपर 100 योजना लागू की है. इस योजना के तहत चयनित छात्रों को दो साल के लिए मुफ्त कोचिंग और आगे की उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है. छात्रों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना में छात्रों को बोर्डिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है. साथ ही छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल और खाने पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!