हरियाणा में बनेगा एक और एक्सप्रेस-वे, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी सदन में जानकारी

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन चल रहा है. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में कई मुद्दों को लेकर विधानसभा में चर्चा जारी है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर सदन का माहौल भी गरमाता दिखाई दिया.

haryana cm

वहीं एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे बनेगा. केन्द्र सरकार ने डीपीआर तैयार करने के लिए 80 लाख रुपए मंजूर किए हैं. उन्होंने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे ईस्ट और वेस्ट हरियाणा को आपस में जोड़ेगा. इसका कनेक्शन नेशनल हाईवे नंबर- 7 से होगा. उन्होंने कहा कि इसके बनने से भारी वाहनों का दबाव कम होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

वहीं विधानसभा सत्र के चौथे दिन सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोड़वेज विभाग को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रोड़वेज विभाग ने जब भी चालकों और परिचालकों की सेवाओं की जरूरत होगी,तो रोड़वेज हड़ताल के दौरान सेवाएं देने वाले चालकों और परिचालकों को आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit