हरियाणा BJP की मेनिफेस्टो कमेटी की लिस्ट जारी, बिश्नोई- किरण चौधरी समेत इन नेताओं को मिली जगह

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की लिस्ट जारी करने के बाद आज मेनिफेस्टो कमेटी की सूची भी जारी कर दी है.

Bhartiya Janta Party BJP

बिश्नोई परिवार का दबदबा

हरियाणा बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी की लिस्ट में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को प्रमुख बनाया गया है. इस कमेटी में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिनमें 3 महिलाएं को भी जगह दी गई है. वहीं, पहली दो कमेटियों में जगह नहीं मिलने से सुर्खियों में छाई किरण चौधरी को मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की अनाज मंडियों में 4 दिन रहेगी छुट्टी, नही होगी फसल खरीद

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को पहली दो कमेटियों में जगह देने के बाद अब उनके विधायक बेटे एवं आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई को मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किया गया है. बीजेपी से बगावती तेवर दिखा रहे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया है.

हिसार जिले को साधने की कोशिश

लोकसभा चुनावों के दौरान हिसार सीट गंवाने वाली बीजेपी ने इस कमेटी में हिसार जिले के तीन बड़े नेताओं को जगह दी है जिनमें कैप्टन अभिमन्यु, रणवीर गंगवा और भव्य बिश्नोई के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, BJP सरकार ने धान खरीद को लेकर लिया ये फैसला

मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल नेताओं के नाम

ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व वाली मेनिफेस्टो कमेटी में बतौर सदस्य कृष्ण पाल पंवार, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, भव्य बिश्नोई, विपुल गोयल, वेदपाल एडवोकेट, किरण चौधरी, सुनीता दुग्गल, भुनेश्वर दयाल, सत्यप्रकाश जरावता, अभय सिंह यादव, संजय शर्मा, मदन गोयल और रोजी मलिक आनंद को शामिल किया गया है.

मेनिफेस्टो कमेटी का काम

भाजपा की मेनिफेस्टो कमेटी का काम जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करना होता है. यह कमेटी प्रदेश में घूमकर जनता से संवाद करेगी और जनहित के मुद्दों कों घोषणा पत्र में शामिल करेगी. भाजपा ने 2019 में भी इसी तरह कमेटी बनाकर घोषणा पत्र तैयार किया, जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया था. 2019 में भाजपा के पास 1.70 लाख सुझाव आए थे, जिसके आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit