किसानों की ट्रैक्टर परेड से पहले हरियाणा BJP की नई रणनीति, देगी हर घर पर दस्तक

चंडीगढ़ । किसान संगठन के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच चल रही वार्तालाप के कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं. इसके बाद अब BJP ने भी मोर्चा संभाल लिया है. केंद्र सरकार ने किसानों के सामने यह पेशकश दी थी कि डेढ़ साल तक इन तीनों नए कृषि कानूनों को लागू नहीं करेंगे, परंतु किसान संगठनों की मांग थी कि इन तीनों कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया जाए और एमएसपी पर गारंटी का नया कानून बनाया जाए. इसलिए किसान संगठनों द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

FotoJet 3

घर-घर जाएंगी राजनीतिक पार्टियां

हरियाणा सरकार की कोशिश है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखें, परंतु इसके बावजूद किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जाएगा. नतीजतन बीजेपी व केंद्र सरकार दोनों ने 26 जनवरी के मौके पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने अपने स्तर पर रणनीतियां बना ली हैं. किसानों द्वारा की जाने वाली ट्रैक्टर परेड का जवाब देने के लिए बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों की टोलियां बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों के दरवाजे पर दस्तक देंगी. यह टोलियां लोगों को नए कृषि कानूनों के फायदे और किसानों की जिद के बारे में बतायेंगी.

यह भी पढ़े -  कैसा रहा 'देसा म देस' हरियाणा का बचपन से अब तक का सफर, जानें कैसे आया अस्तित्व में

मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को दी यह सलाह

सभी जिलों में 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि वह गणतंत्र दिवस का समारोह अपने-अपने स्थान अर्थात धरना स्थलों पर मनाएं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ 12वें दौर की बैठक में भी कोई खास परिणाम सामने नहीं आए, तो पार्टी द्वारा अपनी नई रणनीति को अंजाम देना आरंभ कर दिया गया है. हरियाणा के नारनौल जिले में पहला किसान संवाद कार्यक्रम होने के पश्चात बीजेपी ने करनाल के कैमला में दूसरे संवाद कार्यक्रम को आयोजित करने की घोषणा की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit