चंडीगढ़, Haryana Budget Session Live Updates | हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2023-24 शुरू हो चुका है. जिसे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के द्वारा शुरू किया गया. वहीं, अपने भाषण में गवर्नर ने विभागों के विलय होने के फैसले की तारिफ की. साथ ही, प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सरकार दूरदर्शिता से काम कर रही है. यहाँ पढ़े विधानसभा सत्र के हर लाइव अपडेट….
बजट सत्र के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज को भी मौजूद होना पर स्वास्थ खराब होने के कारण वो उपस्थित नहीं हो सके. इधर, प्रदेश के सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्य में चल रहे OPS और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह विवाद को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है.
Haryana Budget Session Live Updates
01:43PM: कल शाम 6 बजे तक चलेगी सदन की कार्यवाही
01:42PM: कल फिर 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
01:40PM: सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
12:50PM: कांग्रेस पार्टी का सदन में संदीप सिंह की इस्तीफे को लेकर हंगामा
12:30PM: 23 फरवरी को पेश होगा राज्य का बजट
12:27PM: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण खत्म
यहाँ पढ़े पूरा अभिभाषण- क्लिक करे
12:15PM: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर PM मोदी ने साल 2047 में विकसित भारत- इंडिया@100 के विजन पर प्रकाश डाला था. जिसके लिए हरियाणा का हर नागरिक अमृत काल में भारत को विकास के पथ में सहयोग करेंगे.
12:10PM: राज्य में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है. जिसके तहत, गरीब परिवारों को अब तक तीन लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ दिया जा चुका है.
11:58AM: अपने संबोधन के दौरान गवर्नर ने कहा कि, जी20 से संबंधित कार्यक्रमों जैसे 1 मार्च 2023 से भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह, सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले, IIM रोहतक को सुगम बनाया जा सके.
11:50AM: राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार राष्ट्र को सलाम करती है. जिस तरह भारत ने कोरोना काल मे विश्वभर में दवाई पहुंचाने से लेकर हर संभव मदद के लिए आगे आए वो बहुत ही सराहनीय है.
ये है शेड्यूल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायी कार्य के बाद 21 और 22 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 22 फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री भाषण से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री वित्त मंत्री के तौर पर हरियाणा का बजट पेश करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इसके बाद 17 मार्च तक अवकाश रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!