हरियाणा के बुर्ज खलीफा ने पंजाब के हॉर्स शो में मारी बाजी, 40 शहीदों की याद में लगता है मेला

चंडीगढ़ | पंजाब के मुक्तसर में 40 शहीदों की याद में ऐतिहासिक माघी मेले का आयोजन हो रहा है. यहां सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र उत्तर भारत की सबसे बड़ी घोड़ा मंडी है, जहां राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात से लोग अपने घोड़े लेकर पहुंचते हैं. इस मंडी में 2 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपए तक की कीमत के घोड़े आते हैं. इनमें नुकरा (सफेद घोड़ा), मारवाड़ी (राजस्थान) और मजजुका नस्ल के घोड़े सबसे ज्यादा मशहूर है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Horse Burj Khalifa

फीमेल कैटेगरी में हिना ने मारी बाजी

इस मंडी में हॉर्स शो का आयोजन किया गया. घोड़ों ने अपनी कला, सुंदरता व खासियत के प्रदर्शन के साथ लंबी छलांग लगाई. फीमेल कैटेगरी में 5 साल की मारवाड़ी घोड़ी हिना ने पहला स्थान हासिल किया. हिना की ऊंचाई 66 इंच है. हिना के मालिक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि उनकी घोड़ी हिना ने पहले शो में दो इनाम जीते हैं. बीते साल हनुमानगढ़ में आयोजित हॉर्स शो में भी उनकी घोड़ी पहले नंबर पर रही थी. इसके अलावा, एम्पायर हॉर्स शो में भी फर्स्ट रनर अप रहीं थी.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

मेल कैटेगरी में हरियाणा के बुर्ज खलीफा ने मारी बाजी

हॉर्स शो में मेल कैटेगरी में हरियाणा के बुर्ज खलीफा ने पहला स्थान हासिल किया है. इसकी हाइट 71 इंच है. बुर्ज खलीफा के मालिक प्रिंस ने बताया कि उनके इस घोड़े की उम्र पौने 4 साल है.

भारतीय नस्ल के घोड़े आकर्षण का केंद्र

इस मंडी में ज्यादातर भारतीय नस्ल के घोड़ों की ही खरीद- फरोख्त होती है. विदेशी घोड़ों को इस मंडी में नहीं लाया जाता है. कुछ साल पहले जब नेटवर्किंग का जमाना नहीं था तब विदेशी घोड़े भी इस मेले में आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता. ग्लैंडर रोग के कारण कोई भी महंगे घोड़े लेकर यहां नहीं आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit