5 अगस्त को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले; देखें आधिकारिक नोटिस

चंडीगढ़ | आगामी 5 अगस्त को हरियाणा कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. इस विषय में टीवीएसएन प्रसाद, सचिव, मंत्री परिषद हरियाणा की तरफ से आधिकारिक पत्र जारी किया गया.

CM Nayab Saini Meeting

लिए जाएंगे कई अहम फैसले

इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. इसमें विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी फैसला किया जा सकता है. बता दें कि 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 13 मार्च को विधानसभा का एक दिन का सत्र हुआ था. इस दौरान ही उन्होंने बहुमत साबित किया था.

नियमानुसार अनुसार, 6 महीने के अंदर सत्र बुलाया जाना जरूरी है. ऐसे में 12 सितंबर से पहले मानसून सत्र बुलाया जाना है. ऐसा अनुमान है कि अब की बार होने वाला मानसून सत्र काफी हंगामादार हो सकता है. बता दें कि विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से नायब सरकार अभी अल्पमत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit