चंडीगढ़ । खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत सरकार ने भारतमाला परियोजना फेज-1 के तहत शाहाबाद मारकंडा से थोल (फीडर रूट) को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने की घोषणा की है. अब इस सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 927.22 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है. खास बात यह है कि यह सड़क पिहोवा को एनएच 44 से जोड़ने का काम करेगी.
खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह गुरुवार को अपने आवास कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में केंद्र सरकार ने पिहोवा के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलने का काम किया है.इस हलका को राष्ट्रीय राजमार्गों पर मुंबई, दिल्ली, देहरादून (उत्तराखंड) से सीधे जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिहोवा के लोगों की मांग को पूरा करते हुए केंद्र सरकार ने इसे NH 44 से जोड़ने का ऐलान किया है. इस तोहफे की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट के जरिए दी है.
संदीप सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया है कि हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में भारतमाला परियोजना फेज-1 के तहत एनएच 152जी (शाहाबाद थोल फीडर रूट का हिस्सा) के हरित क्षेत्र जलबेहड़ा-शाहाबाद खंड का फोर लेन निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी गई है।
सरकार ने इस परियोजना के लिए 927.22 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी है. हल्के से पिहोवा से एनएच-44 तक इस सड़क की लंबाई करीब साढ़े 22 किलोमीटर है. कहा कि इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने से लोगों के लिए विकास के रास्ते खुलेंगे. जिस क्षेत्र से होकर सड़क गुजरेगी, उससे उस क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा.सरकार ने इस सड़क को न केवल फोर लेन बनाया है बल्कि इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने का भी काम किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!