Haryana CET Answer Key: जल्द जारी होगी हरियाणा सीईटी आंसर-की, फिर मांगे जाएंगे ऑब्जेक्शन

चंडीगढ़, Haryana CET Answer Key | गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के संयुक्त प्रयासों से 5 और 6 नवंबर को हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित हुआ. हरियाणा के लगभग 11.34 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. कहा जा रहा है कि लगभग 7.53 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

इस हफ्ते जारी हो सकती है आंसर-की

कहा जा रहा है कि जल्द ही सीईटी की आंसर-की जारी हो सकती है. संभावना है कि NTA इस हफ्ते में कभी भी इस परीक्षा की आंसर- की जारी कर सकती है. आंसर की जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपनी परीक्षा का आकलन कर पाएंगे. आंसर-की जारी करने के बाद परीक्षार्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अभी तक आयोग के बाद किसी परीक्षार्थी ने किसी प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं भेजी है उनका कहना है कि किसी भी परीक्षार्थी ने शिकायत नहीं की है कि तकनीकी कारणों के कारण उनका पेपर नहीं हो पाया.

32 हज़ार पदों पर होगी भर्ती

अध्यक्ष कहना है कि यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा करता है तो उसकी जानकारी सीधे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेजी जाएगी. सीईटी की परीक्षा के बाद ग्रुप सी के 32 हज़ार पदों पर भर्तियां की जाएगी. संभावित है कि फरवरी में ग्रुप डी के लिए सीईटी आयोजित किया जाएगा- अधिक जानकारी के लिए पढ़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit