चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C की भर्ती के लिए हुएं कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है. 5 व 6 नवंबर को हरियाणा के 17 जिलों में दो शिफ्टों में आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 7.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन पर बातचीत करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी NTA का विशेष धन्यवाद किया और कहा कि बेहतर इंतजाम के चलते प्रदेश भर से कही भी पेपर आउट और नकल करवाने का मामला सामने नहीं आया है.
चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि वे स्वयं और आयोग के सचिव अपने कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से सभी जिलों और परीक्षा सेंटरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए थे. जहां भी कोई कमी नजर आ रही थी तुरंत अपनी टीम से सम्पर्क कर उसे दूर किया जा रहा था. कार्यालय स्थित टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों को सीधे एनटीए अधिकारियों को प्रेषित करके हल किया जा रहा था.
एनटीए के नोडल अधिकारी, सिटी ऑब्जर्वर और आयोग के सचिव की सफलतापूर्वक आयोजन में विशेष भूमिका रही है. इसके लिए उन्होंने सभी जिला प्रशासन को बधाई दी. वहीं, सीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को फ्री बस सर्विस उपलब्ध कराने पर उन्होंने हरियाणा सरकार का सराहनीय कदम बताया.
कब तक घोषित होगा रिजल्ट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि हरियाणा CET 2022 का आयोजन कर रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को परिणामों की घोषणा 15 दिसंबर तक करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट घोषित करने से पहले HSSC द्वारा आंसर-की जारी की जाएगी. हालांकि, उन्होंने आंसर-की जारी करने की कोई आधिकारिक डेट तो वही बताई लेकिन आयोग द्वारा अनौपचारिक आंसर-की एक सप्ताह के भीतर जारी की जा सकती है.
चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा 2022 आंसर- की जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों से इन पर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित की जाने वाली लास्ट डेट व निर्धारित प्रति प्रश्न की दर से शुल्क के भुगतान के साथ दर्ज करा सकेंगे. अभ्यर्थी आपत्तियों की समीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और इसके साथ ही हरियाणा सीईटी रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
4 गुणा अभ्यर्थी होंगे शॉर्टलिस्ट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में ग्रुप C के 42 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु पहले चरण में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर रिक्तियों की संख्या से 4 गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!