चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C की भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बार परीक्षा का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौपा गया है. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई थी कि सीईटी परीक्षा फिर से रद्द हो गई है लेकिन खुद सीएम मनोहर लाल ने एनटीए के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर स्पष्ट किया कि सीईटी परीक्षा अपने निर्धारित समय 5 व 6 नवंबर को ही होगी. आज HSSC ने सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है.
अभ्यर्थियों को मिली जानकारी
सीईटी परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 नवंबर को लिंक जारी कर अभ्यर्थियों को सीईटी परीक्षा के लिए शिफ्ट और जिले की जानकारी दे दी गई थी. अभ्यर्थियों को यह मालूम हो चुका है कि उनका पेपर किस तारीख को किस शिफ्ट में और किस जिले में होना है. आयोग के चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया है कि 2 नवंबर को सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. अब जैसे ही अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, उनको अपने परीक्षा सेंटर का पता चल जाएगा.
Direct Link to Download Admit Card
सीईटी परीक्षा का शेड्यूल
5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. वहीं, 7 नवंबर को इस परीक्षा के लिए रिजर्व डे रखा गया है, यदि किसी कारणवश दोबारा परीक्षा करवाने की आवश्यकता पड़ती है तो 7 नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है.
Toll Free नंबर जारी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय होने वाली परेशानियों को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 18005728997 जारी कर दिया गया है. यह नंबर 6 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. इस पर अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत मिलते ही HSSC और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारी तुरंत समाधान कराएंगे.
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
HSSC की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप डाउनलोड की व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थी hsscrec22.samarth.ac.in, hssc.gov.in और onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!