चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को HPCL ने 28 श्रेणीयों के 441, डेवलपमेंट एवं पंचायत ने जेई इलेक्ट्रिकल के 17, सेकंडरी एजुकेशन ने क्लर्क के 11 पदों का आग्रह पत्र भेजा गया है. कुल 469 नए पदों का आग्रह आयोग के पास पहुंचा है. इससे पहले Group C के 31529 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था. अब इन पदों को दोबारा विज्ञापित किया जाएगा. उसके बाद, सभी 31998 पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं पहले 31529 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होने वाली थी लेकिन नए पदों को भी विज्ञापित किया जाएगा इसलिए 16 मार्च को आवेदन शुरू नहीं हो पाए.
2015 के एचटेट पास की भी परेशानी हुई खत्म
अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी तक यह बात पहुंचाई गई थी कि TGT पदों के लिए विज्ञापन पिछले साल जारी किया गया था लेकिन बिना आवेदन के इन पदों को वापस ले लिया गया. ज़ब फिर से इन्हें विज्ञापित किया गया तो 31 दिसंबर, 2022 तक वैधता वाले HTET अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं थे. अध्यक्ष ने इसका संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन सिस्टम पर ही इस परेशानी को दूर कर दिया. अब वे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है जो पिछले साल विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के पात्र थे.
यदि फॉर्म में है कोई गलती तो कर सकते हैं ठीक
अध्यक्ष ने बताया कि टीजीटी पदों के लिए यदि किसी को अपनी कैटेगरी में बदलाव करना है या फिर कुछ और अपडेट करना है तो उन्हें नए सिरे से फॉर्म भरना होगा तथा आवेदन शुल्क का भुगतान भी दोबारा करना होगा. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है क्योंकि कई बार गलती से कोई गलत केटेगरी भरी जाती है जिसे बाद में ठीक नहीं किया जा सकता. अब उसे दुरुस्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें फीस देनी होगी तथा फार्म भी नए सिरे से भरवा कर जमा करना होगा.
पदों के बनाए जाएंगे 63-64 ग्रुप, कुछ पदों का बदलेगा ग्रुप
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 31529 पदों के 58 ग्रुप बनाए गए थे. ग्रुप के अनुसार ही लिखित परीक्षा होनी थी परन्तु कुछ CET पास उम्मीदवारों ने आयोग का ध्यान इस तरफ खींचा हैं कि कुछ 10+2 योग्यता के पदों को ग्रेजुएट लेवल के ग्रुपों में शामिल कर लिया गया था. इसलिए इन पदों कों उस ग्रुप से बाहर कर दूसरे ग्रुप में शामिल किया जाएगा.
कुछ पदों का अलग ग्रुप बनाया जाएगा इसलिए अब 31998 पदों के 63-64 ग्रुप बनाए जाएंगे. उन्होंने इस बारे में उदाहरण पेश करते हुए बताया कि स्टेटिकल और इकोनॉमिक्स अलग-अलग विषय होने के कारण उनके अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!