चण्डीगढ़ । आज विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के समय यह कहा कि तीनों नए कृषि कानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं होंगे.
किए जा सकते हैं आवश्यक संशोधन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ शब्दों में कह दिया है कि इन तीनों नए कृषि कानूनों में सुप्रीम कोर्ट या फिर केंद्र सरकार के माध्यम से कोई आवश्यक संशोधन अवश्य किया जा सकता है. परंतु किसी भी कीमत पर कानून रद्द नहीं किए जाएंगे.
सरकार को हो रहा करोड़ों रुपयों का नुकसान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार का करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है. फिर भी किसानों के लिए सरकार ने संयम बनाया हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!