हरियाणा में स्कूल प्रबंधन की बेरुखी से लटकी बच्चों की प्रोत्साहन राशि, डाटा अपडेट करने में हो रही देरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में स्कूली बच्चों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को उनकी हाजिरी के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है लेकिन इसके लिए स्कूली बच्चों का डाटा ‘वन स्कूल अप’ पोर्टल पर अपलोड रहना होता है. फिलहाल, स्थिति यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा बार- बार स्कूलों में रिमांइडर भेजने के बावजूद भी डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

school teacher

विभागीय पत्र के अनुसार, 28 दिसंबर 2023 व 9 जनवरी 2024 को विभाग ने पत्र जारी कर 2023- 24 के लिए पहले से आठवीं कक्षा की त्रैमासिक स्कीम के अंतर्गत द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तिमाही के लिए स्कूली बच्चों का पूर्ण डाटा के अनुसार उपस्थिति के आधार पर वन स्कूल अप पोर्टल पर 12 जनवरी 2024 तक दोपहर 12 बजे तक अपडेट करने के निर्देश दिए थे लेकिन 16 जनवरी तक भी पूर्ण डाटा अपडेट नहीं किया गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बार- बार रिमांइडर भेजे जा रहे हैं कि बच्चों की हाजिरी का डाटा जल्द अपडेट किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले कक्षा पहली से 5वीं तक के बच्चों की संख्या का आंकड़ा 3 लाख 80 हजार है. इनमें से करीब 2 लाख बच्चों का डाटा ही अपडेट हुआ है यानि कि 64% डाटा अपडेट होने के बाद 36% बच्चे अब भी है, जिनका डाटा अपडेट नहीं किया गया है. इसके चलते इन बच्चों की प्रोत्साहन राशि लटकी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इसी प्रकार कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों की संख्या का आंकड़ा तकरीबन 2 लाख 44 हजार है लेकिन यहां भी 1 लाख 88 हजार बच्चों का ही डाटा अपडेट किया गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को डाटा अपडेट करने का आखिरी मौका देते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दी है ताकि स्कूली बच्चों को जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि मुहैया कराई जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit