चंडीगढ़ | हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 34 एजेंडे रखे गए और 40 फैसले लिए गए हैं. बैठक में कई फैसले ऐसे हैं जो लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जो आवासीय हैं लेकिन उनका व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया गया है. ऐसे क्षेत्रों के लिए शुल्क तय कर दिए गए हैं. आईए जानते हैं बैठक में कौन से प्रमुख फैसले लिए गए हैं.
बसों में सिक्कों की नहीं होगी दिक्कत
सीएम ने यह भी कहा है कि हरियाणा कैबिनेट ने यात्रियों की सुविधा के लिए बस किराया 5 रुपये तक करने की मंजूरी दे दी है. आम जनता के साथ- साथ कंडक्टरों को भी सिक्के और चेंज जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. चेंज ना होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
पत्रकार को मिलेगी 15000 पेंशन
राज्य में पत्रकारों को जो पेंशन मिलती थी, उसमें भी बढ़ोतरी की गयी है. सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि अब पत्रकारों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने को मंजूरी दे दी गई है. पेंशन बढ़ोतरी की लंबे समय से मांग की जा रही थी.
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला
पत्रकारों की मासिक पेंशन में की ₹5,000 की वृद्धि
प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब दी जाएगी ₹15,000 मासिक पेंशन pic.twitter.com/ChSsdAEpZH
— CMO Haryana (@cmohry) October 11, 2023
एसडीएम कार्यालय में भी होगी रजिस्ट्री
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले रजिस्ट्री तहसील और उपतहसील में होती थी, अब उप जिले का दर्जा देकर एसडीएम कार्यालय में भी रजिस्ट्री होगी. पंजीकरण अधिनियम 1908 की धारा 17 और 18 के तहत संपत्तियों के हस्तांतरण के दस्तावेजों के पंजीकरण के उद्देश्य से हरियाणा में उप- मंडल का गठन उप- जिला के रूप में किया गया था. प्रत्येक उप- मंडल अधिकारी का कार्यालय स्थापित करने के लिए उप रजिस्ट्रार जिला राजस्व अधिकारी संबंधित उप जिले के संयुक्त उप रजिस्ट्रार के कार्यालय के रूप में कैबिनेट की मंजूरी दी गई है.
डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति 2023 को मंजूरी
हरियाणा कैबिनेट में कैबिनेट ने हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति 2023 को मंजूरी दे दी है. पैनल में शामिल करने के लिए 5 श्रेणियां बनाई जाएंगी. हरियाणा में नियोजित योजनाओं में आवासीय भूखंडों को व्यावसायिक उपयोग में बदलने की अनुमति देने और नियमित करने के लिए एक नई नीति की घोषणा की गई है.
इस नीति का उद्देश्य कम- से- कम 50 वर्षों से अस्तित्व में आने वाली नियोजित योजनाओं के भीतर आवासीय भवनों को व्यावसायिक उपयोग में बदलने की अनुमति देना है. ये योजनाएँ नगर पालिका के मुख्य क्षेत्रों में क्रियान्वित की जाती हैं. यह योजना एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा राज्य औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा शासित क्षेत्रों को छोड़कर नगर पालिका सीमा के मुख्य क्षेत्र में लागू रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!