चंडीगढ़ | आमजन की शिकायतों के निवारण हेतु हरियाणा की मनोहर सरकार पहले से और अधिक गंभीर हो गई है. प्रदेश के लोगों की शिकायतों को ट्रेक करने के लिए CM विंडो में नया मॉड्यूल जोड़ा गया है. इस संबंध में सीएम मनोहर लाल ने आज जनसंवाद पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके जरिए अब शिकायतों को ट्रेक किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिलने वाली सभी शिकायतों के समाधान के लिए पोर्टल पर नजर रखी जाएगी और सीएम इस पर खुद नजर रखेंगे. पोर्टल के जरिए राज्य की जनता अपनी मांग और सुझाव भी सरकार के पास भेज सकेंगे. सरकार का कहना है कि इस पहल से आमजन को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं में आने वाली अड़चनें दूर होने में मदद मिलेगी. कोई सरकारी कर्मी बेवजह किसी को परेशान नहीं करेगा.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज जन संवाद पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके ज़रिये लोगों की सभी शिकायतें ट्रैक होंगी। मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी शिकायतों के समाधान के लिए यह पोर्टल काफी कारगर सिद्ध होगा। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/sGTnnGoh1t
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 7, 2023
इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान कर उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई है. जनसंवाद कार्यक्रम सरकार आपके द्वार की ही एक पहल है ताकि मौके पर जाकर ही शिकायतों का निवारण किया जा सके.
जनसंवाद कार्यक्रम में दी गई शिकायतों, मांगों और सुझावों को किया जा सकेगा ट्रैक, सीएम विंडो में जुड़ा नया माड्यूल#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/4GsARq1OEE
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 7, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नागरिकों को अपनी छोटी- छोटी समस्याओें व शिकायतों के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय तक आना पड़ता था. उस समय यह ध्यान आया कि क्यों न ऐसी प्रणाली विकसित की जाए, जिससे लोगों को समस्याओं के समाधान हेतु चंडीगढ़ तक न आना पड़े और हर समस्या का निदान भी त्वरित संभव हो सके, इसी सुशासन के संकल्प के साथ ही राज्य सरकार ने सीएम विंडो शुरू की थी और आज सीएम विंडो के अन्तर्गत ही जनसंवाद पोर्टल लांच किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!