मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रेस कांफ्रेंस, जारी किया पैकेज, जनता से की यह अपील, जाने

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर उत्पन्न हुएं हालातों और उनको लेकर की गई मेडिकल व्यवस्था पर अपना संबोधन रखा. जिसमे मुख्यमंत्री ने मीडिया साथी के सभी लोगो से आज हरियाणा के हालातो पर चर्चा की.

haryana cm press conference

ऑक्सीजन की कमी को लेकर बोले सीएम

ऑक्सीजन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हमारा कोटा बढ़ाकर 262 मीट्रिक टन कर दिया है. उड़ीसा के स्टील प्लांट से हमें 70 मीट्रिक टन आक्सीजन हर रोज उपलब्ध हो रही है. इसके ट्रांसपोर्ट के लिए 20 टैंकर ट्रेन से आते हैं और वापिस खाली होकर सवाई जहाज से जातें हैं. 180 PSA प्लांट का ऑर्डर हमने केन्द्र सरकार के सामने रखा है. दूसरा बड़ा चैलेंज आक्सीजन आने के बाद उसे सभी जिलों और फिर सभी हस्पतालों में वितरण करना है.

इसके लिए हमने मोनिटरिंग सैल पंचकूला हेड आफिस कंट्रोल रूम में 3 बड़े अधिकारियों की ड्यूटी संचालन करने व नजर रखने के लिए लगाई गई है. इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्तो को भी आक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. हर जिले के डीसी को 15-20 आक्सीजन सिलेंडर एमरजेंसी के तौर पर अपने पास रखने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी हस्पताल में आपातकालीन स्थिति में पहुचाये जा सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

कालाबाजारी को लेकर कही ये बड़ी बात

कोविड वैक्सीन की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए हमने तीन एक्सपर्ट डाक्टरों की एक कमेटी बनाई है जो मरीज की वर्तमान स्थिति को देखकर यह तय करेगी कि रेमडेसिविर या टोक्सली इंजेक्शन की जरूरत अभी हैं या नहीं. इससे इंजेक्शन को लेकर हो रही मारामारी रुकेगी.हमने 20000 डोज रेमडेसिविर की मांग केन्द्र सरकार से की है. टोकसली इंजेक्शन की 160 डोज राज्य को मिली है जो 80 सरकारी व 80 निजी अस्पताल में वितरित की गई है. 18 से 45 वर्ष की आयु के सभी लोगों को टीका मुफ्त लगाया जाएगा.

इलाज को लेकर बोले

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गरीब लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जातें हैं, मगर वहां पर उनको समय पर बेड नहीं मिलता है तो प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत सरकार द्वारा इलाज करवाया जाएगा.

BPL कार्ड धारकों के लिए जहां वो इलाज के लिए जाते हैं ,5000 रुपए प्रति दिन सात दिनों तक , सरकार के द्वारा हस्पताल के खाते में जमा किया जाएगा. जो हस्पताल हरियाणा के लोगों को इलाज के लिए भर्ती करेगा, वहां भी 1000 रुपए प्रति व्यक्ति सात दिनों के लिए सरकार द्वारा दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

बढाई गयी वेंटीलेटर संख्या

पिछले दिनों अपने नूंह के दौरे के दौरान वेंटिलेटर की संख्या 34 से बढ़कर 50 की. वहां रखे 80 वेंटिलेटर में से 34 ही फिलहाल चालू किए हुए थे. हमने 5 वेंटिलेटर रेवाड़ी व 5 पलवल के लिए भेजे. इस बात पर विपक्ष के कुछ साथियों ने ओछी राजनीति का परिचय दिया और शोर मचाया कि ये वेंटिलेटर यहां से क्यूं शिफ्ट किए. हमारा यही कहना था कि जब ये चीजें यहां काम में नहीं आ रही है तो दूसरी जगह भेजने में क्या हर्ज है. हमारी भलाई उसी में है जो चीज हमारे काम में नहीं आ रही हो, उसे दूसरी जगह काम में लाया जाएं.

कुमारी सेलजा पर साधा निशाना

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष आक्सीजन की कमी , मेडिकल व्यवस्था में खोट आदि बहाने लेकर लोगों में डर बिठाने का काम कर रहा है. इस महामारी के दौर में पक्ष, विपक्ष, मीडिया, सरकार सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी हम सफलता हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

जनता से की ये अपील

ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी यह कह रहे हैं कि कोरोना हमारा क्या बिगाड़ लेगा. में मानता हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है लेकिन सावधान रहने की जरूरत सभी को है. ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल विभाग द्वारा कैंप लगाएं जाएंगे और बीमारी से बचाव हेतु प्रचार किया जाएगा. एक सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि 40% ग्रामीण लोग भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं. हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर में आइसोलेट किया जाएगा जबकि बहुत गंभीर हालत वाले मरीजों को हस्पताल लेकर जाया जाएगा. सभी क्षेत्रों को कवर करने पर ही संक्रमण का चक्र टुटेगा.

पैकेज को लेकर की ये घोषणा

गरीब परिवारों के लिए पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति दो महीने तक गेहूं मुफ्त दिया जाएगा. फुड सप्लाई विभाग ने राशन से संबंधी आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट जारी की है ताकि कोई भी इस दौरान महंगे भाव में चीज न बेंच सकें. जिनके राशनकार्ड नहीं है उनको DRC( District Ration Card) के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit