चंडीगढ़, Haryana College Admission 2022 | कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा के नतीजे जारी होते ही उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है. एक अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रवेश के लिए छात्रों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस बार प्रवेश के लिए पारिवारिक पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. इसके आधार पर छात्रों को सीटों में जाति के आधार पर आरक्षण और आर्थिक लाभ मिलेगा.
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले 28 जुलाई की रात तक पोर्टल पर अपना प्रोफाइल अपडेट करना होगा. यानी सीटों की संख्या, प्रवेश के लिए नोडल अधिकारी, कॉलेज के बैंक खाते का विवरण, विषय संयोजन और फीस आदि का विवरण देना होगा. 29 से 31 जुलाई तक मुख्यालय से इस विवरण को मंजूरी दी जाएगी. इस अवधि के दौरान यदि कोई संशोधन होता है तो वह मुख्यालय द्वारा किया जा सकता है. इसके बाद छात्रों की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. जिले के 15 कॉलेजों में स्नातक की 9430 सीटें हैं. जहां 12वीं पास 17702 छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करेंगे यानी एक सीट की दौड़ में दो छात्र होंगे. ऐसे में इस बार एडमिशन को लेकर काफी जद्दोजहद होगी.
कॉलेजों को निर्देश
- सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की सीटें फ्रीज होने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- कॉलेज पिछले वर्ष के प्रवेश रुझानों को ध्यान में रखते हुए विषय संयोजन करेंगे.
- संबद्ध विश्वविद्यालय में पंजीकरण विवरणी समय पर जमा कराना महाविद्यालयों द्वारा ही सुनिश्चित किया जायेगा.
तीन विषय संयोजन चुनना अनिवार्य
एक से अधिक विषय संयोजन वाले पाठ्यक्रमों के मामले में, उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भरते समय विभिन्न कॉलेजों में एक कॉलेज या न्यूनतम तीन विषय संयोजन चुनना अनिवार्य होगा. सत्र 2022-23 के दौरान मेरिट सूची तैयार करने के लिए वेटेज मानदंड भी वही रहेगा जो सत्र 2021-22 में था. जिस आवेदक के प्रवेश की पुष्टि हो गई है, उसे प्रवेश के 10 दिनों के भीतर कॉलेज में अपना मूल प्रवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा, यदि उसने स्कूल शिक्षा बोर्ड के अलावा किसी अन्य बोर्ड से योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है.
फर्स्ट च्वाइस कॉलेज में होगा दस्तावेजों का सत्यापन
ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कॉलेज द्वारा किया जाएगा जिसे आवेदक पहली पसंद के रूप में चुनेगा. सभी कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया कराई जाएगी. दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर छात्रों को शुरुआत में केवल अनंतिम प्रवेश दिया जाएगा. किसी भी स्तर पर विसंगति के मामले में, कॉलेज बिना किसी सूचना के छात्र के अंतिम प्रवेश को रद्द भी कर सकता है. शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा. ओपन काउंसलिंग के दौरान ऑफलाइन व्यवस्था की जा सकती है.
इस तरह होगी प्रवेश प्रक्रिया
- 01 से 08 अगस्त: छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
- 02 से 09 अगस्त: आवेदन के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी.
- 12 अगस्त: पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
- 13 अगस्त से 16 अगस्त: छात्र फीस जमा कर सकेंगे.
- 19 अगस्त: दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
- 20 से 23 अगस्त: छात्र फीस जमा कर सकेंगे.
- 22 अगस्त से: शिक्षा सत्र शुरू होगा.
- 26 अगस्त: सीटें खाली रहने पर ओपन काउंसलिंग व आवेदन के लिए फिर से पोर्टल खुलेगा.
किस बोर्ड के कितने छात्र
बोर्ड टोटल बॉयज गर्ल्स
एचबीएसई 11299 5411 5888
सीबीएसई 6403 2991 3412
कुल 17702 8402 9300
किस कॉलेज में कितनी सीटें
- 15 कॉलेजों में कुल 9430 सीटें
- 08 गर्ल्स कॉलेजों में 3730 सीटें
- सह-शिक्षा महाविद्यालयों में 5700 सीटें
- 10 राजकीय महाविद्यालयों में 5320 सीटें
- 05 सहायता प्राप्त कॉलेजों में 4110 सीटें
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रवेश संबंधी किसी भी समस्या के लिए, छात्र डीएचई टोल फ्री नंबर 1800 180-2133 या हेल्पडेस्क ईमेल आईडी पर प्रवेश @highereduhry.com पर संपर्क कर सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया केवल ऑनलाइन चलेगी, इसलिए सभी छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!