चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि हरियाणा में पार्टी संगठन खड़ा न होने के पीछे वो खुद ही कसूरवार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा को लेकर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के सीनियर नेता हैं और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की भी यही कोशिश है कि पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से दूरियां खत्म हो, इसलिए हुड्डा यदि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात कर रहे हैं तो वह सिर्फ हरियाणा का संदर्भ न होकर व्यापक संदर्भ है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल और विधानसभा में विपक्ष के नेता के पदों पर फिलहाल किसी तरह के बदलाव से अनभिज्ञता जाहिर की है.
जल्द खड़ा होगा संगठन
विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का संगठन खड़ा करने के बहुत प्रयास हुए हैं. इसके लिए काफी हद तक मैं भी कसूरवार हूं क्योंकि मैं अपने काम को समय पर पूरा नहीं कर पाया. लेकिन मैंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और बहुत जल्द प्रदेश में संगठन खड़ा किया जाएगा.
हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो संभव है कि संगठन में यदि कोई एक व्यक्ति काम कर रहा है तो उसकी मदद करने के लिए दो या तीन सहयोगी जोड़े जा सकते हैं लेकिन कोई बड़ा बदलाव हो सकता है, ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है. यह सब मीडिया द्वारा लगाए जा रहे कयास है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!