चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के एक बयान ने सूबे का राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. उनके इस बयान से खासकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की टेंशन बढ़ने की संभावना है.
विधानसभा चुनाव के लिए ठोकेंगी ताल
वर्तमान में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव के रण में उतरने का मन बना लिया है. उनके इस कदम से साफ है कि वे अब प्रदेश की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही हूं. कुमारी शैलजा ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव से पहले से ही इसकी तैयारी कर रही थी, लेकिन सिरसा और अंबाला दोनों जगहों के कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते थे कि मैं लोकसभा चुनाव लडूं. इसलिए मैं सिरसा से चुनाव लड़ी क्योंकि यह देश और हमारी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव था.
नेतृत्व को लेकर जारी है खींचतान
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब प्रदेश में मेरे समर्थक और शुभचिंतक मुझसे हरियाणा की राजनीति में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने और विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे हैं. इसलिए मैं इसपर विचार कर रही हूं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आखिरी निर्णय हाईकमान का होगा. उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर खींचतान की खबरें आ रही हैं.
क्या CM की दौड़ में हैं शैलजा?
यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी योजना का मतलब है कि वह सीएम पद की दौड़ में हैं, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खासकर जब विपक्ष में होती है तो बिना किसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विधानसभा चुनाव लड़ती है. AICC पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि हरियाणा में भी इसी फार्मूले को दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के CM पर फैसला पार्टी चुनाव के बाद करेगी. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा को वापस जीतने के लिए तैयार है.
हुड्डा के साथ 36 का आंकड़ा
बता दें कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच की खींचतान किसी से छिपी नहीं है. दोनों के समर्थक अलग- अलग गुटों में बंटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी ये गुटबाजी सामने आई थी. हाल ही में, हुड्डा और शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अलग- अलग यात्राएं निकाल रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!