चंडीगढ़ | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस के प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 195 नाम शामिल हैं. सूची में हुड्डा विरोधियों के खेमे में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को ज्यादा तरजीह नहीं मिली है. वहीं, प्रतिनिधि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान करेंगे.
इस सूची पर राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलजा और पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी पहले ही आपत्ति जता चुके हैं. उनका आरोप है कि सूची में हुड्डा प्रभाव के और भी प्रतिनिधि हैं.
विद्रोह के डर से देरी
हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की आपत्ति के चलते प्रतिनिधियों की सूची 8 दिन देरी से जारी की गई है. आलाकमान को डर था कि कहीं प्रतिनिधियों की सूची को लेकर कांग्रेस में बगावत शुरू न हो जाए. पहले यह सूची 22 सितंबर को जारी की जानी थी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में करेंगे मतदान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में हरियाणा के 195 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. 22 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी और नामांकन भी हो गया. बता दें कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. कांग्रेस को गांधी परिवार से 19 अक्टूबर को नया अध्यक्ष मिलेगा.
मिस्त्री ने खारिज की शिकायत
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा सहित कुछ राज्य के नेताओं ने राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों (निर्वाचक मंडल के सदस्य) के चुनाव की प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से शिकायत की थी. हालांकि, अब आलाकमान ने आपत्ति को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि प्रक्रिया के तहत ही प्रतिनिधि बनाए गए हैं.
विरोधियों पर हावी हुए हुड्डा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस के 195 प्रतिनिधियों की सूची में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विरोधियों पर हावी होते दिखे. सूची में हुड्डा के 50 फीसदी लोगों के नाम हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के समर्थकों के नाम हैं. लिस्ट में इनकी संख्या 30 फीसदी के करीब है. वहीं, रणदीप सुरजेवाला के 15 फीसदी और 5 फीसदी प्रतिनिधियों में किरण चौधरी के समर्थक व अन्य नेता शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!