हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने किरण चौधरी पर जड़े गंभीर आरोप, पढ़ें उनका ये ताजा बयान

चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने के बाद किरण चौधरी पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार गंभीर आरोप लगाकर निशाना साधने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में अब प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने भी किरण चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उनके जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने खुद कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. ऐसे में जहां उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित लगा, वहां वो चली गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

Uday Bhan

टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी पार्टी

प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी बेटी श्रुति चौधरी को लोकसभा चुनावों में टिकट नहीं मिली तो वो पार्टी छोड़कर चली गई. किरण चौधरी को हर बार टिकट मिली. वो कांग्रेस में विधायक दल की नेता थी. उनकी बेटी कार्यकारी अध्यक्ष थी, पार्टी ने टिकट देकर उन्हें सांसद बनाया. इस बार उनकी जगह किसी और को टिकट दी तो उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित नहीं लगा.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

बंसीलाल के बेटे को हरवाया

उदयभान ने गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि यह वही किरण चौधरी है, जिन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला और चौधरी धर्मवीर सिंह के साथ मिलकर बाढ़डा से चुनाव लड़ रही नैना चौटाला को सपोर्ट किया और बंसीलाल के बड़े बेटे चौधरी महेंद्रा को हरवाने का काम किया.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यही नहीं रूकें. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार का आरोप भी किरण चौधरी पर जड़ा. उन्होंने कहा कि वह पहले से ही बीजेपी के साथ सांठगांठ में थी और पार्टी के भीतर रहकर विश्वासघात करने में लगी हुई थी, जहां उनका तालमेल चल रहा था, वो वहीं गई है. यह सबको पहले से ही मालूम था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit