हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला महीने के अंत तक संभव, जाने कौन हो सकता है चेहरा

चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर लगातार चर्चाओं का माहौल गर्म है. वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कल सोनिया गांधी से मुलाकात की. ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा को नया कांग्रेस अध्यक्ष इस महीने के खत्म होते मिल सकता है.

CONGRESS

हाईकमान के सामने जो नाम पहले सुझाए गए थे. उनमें दीपेंद्र हुड्डा, गीता भुक्कल, कुलदीप शर्मा और उदय भान के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. वही कुछ समय पहले ऐसी खबरें मिली हैं कि कांग्रेस हाईकमान किसी दलित को हरियाणा का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बना सकती है. विधायक उदय भान को लेकर चर्चाएं एकदम से जोर पकड़ने लगी.

मगर अब ऐसी खबरें भी मिल रही हैं कि कांग्रेस किसी अनुभवी को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है और वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. क्योंकि पंजाब में भी आपसी नेताओं की तनातनी के बीच कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए वह चाह कर भी कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती है जिससे उसके पार्टी के नेता नाराज हो और उनके खिलाफ बगावत पर उतारू हो जाए. ताजा जानकारी के मुताबिक यही बात सामने आ रही है कि हाईकमान किसी अनुभवी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकता है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

कौन है वह अनुभवी

बता दें कि वह अनुभवी कोई और नहीं बल्कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं. इसलिए अनुभव के आधार पर तो केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी की पहली पसंद हो सकते हैं. इसलिए हाईकमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर मंथन कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस हाईकमान प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर इसलिए भी मंथन कर रही है ताकि पार्टी के विधायक नाराज ना हो. अगर वह किसी कम अनुभवी नेता को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाती है तो इससे अधिक अनुभवी वाले नेता भी नाराज हो सकते हैं. इसलिए कांग्रेस पंजाब की हार से सबक लेते हुए और वहां के हालातों को देखते हुए, हरियाणा में किसी अनुभवी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने की तैयारी कर रही है. ताकि विधायकों में तालमेल बना रहे और पद को लेकर किसी भी तरह की आपसी खींचातानी ना हो.

अगर उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो इससे वे नेता नाराज हो सकते हैं जो उनसे ज्यादा अनुभवी हैं और यह लाजमी सी बात है कि अनुभवी नेता नाराज होंगे ही. यही कारण है कि अब किसी अनुभवी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने की तैयारी हाईकमान द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

अगर एक पल मान लेते हैं कि पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष ना बनाएं. मगर इस बात की पूरी संभावना है कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश का अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे का ही होगा. यह भी प्रबल संभावना है. यानी कि सिक्के का पासा कोई भी हो दावेदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे का ही होगा. इस महीने के अंत से पहले हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पता चल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit