हरियाणा कांग्रेस की खींचतान होगी खत्म, आलाकमान ने तैयार किया ये फॉर्मूला

चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस में चली आ रही अंदरूनी अंतर्कलह को खत्म करने के लिए आलाकमान ने एक नए फार्मूले के साथ आगे बढ़ने की तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की मांग उठा रहे नेताओं को शांत करने के लिए सामूहिक नेतृत्व के चार विकल्प तैयार कराए हैं. इनमें प्रदेशाध्यक्ष के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष के विकल्प सुझाए गए हैं.

Bhupender Singh Hooda

हुड्डा व बिश्नोई खेमे की पसंद पर लगेगी मुहर

जिन चार नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई शामिल हैं. इनके साथ नेता प्रतिपक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष अलग से सुझाए गए हैं. हुड्डा के साथ नेता प्रतिपक्ष कुलदीप बिश्नोई, कार्यकारी अध्यक्ष गीता भुक्कल, विधायक प्रदीप चौधरी और नीरज शर्मा को रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

कुलदीप बिश्नोई के साथ नेता प्रतिपक्ष खुद हुड्डा ही रहेंगे और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर दीपेंद्र हुड्डा, प्रदीप चौधरी और गीता भुक्कल रहेंगे. किरण चौधरी या रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की स्थिति में नेता प्रतिपक्ष भुपेंद्र हुड्डा ही बने रहेंगे. इन कयासों के बीच हरियाणा कांग्रेस में कई तरह की चर्चाएं उफान पर है. हालांकि इन कयासों पर प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन ये बात स्पष्ट हो गई है कि हुड्डा को मजबूत बनाने के लिए जो भी विकल्प बदलाव करने वाले नेताओं को पसंद आएगा, उसमें सामूहिक नेतृत्व की झलक दिखाई देगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

हालांकि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के बदलाव पर जो भी विकल्प आएगा, क्या इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की आपसी अंतर्कलह खत्म हो जाएगी, यह देखना भी बड़ा दिलचस्प होगा. खैर ये बातें अभी भविष्य के गर्भ में है, मगर कहा जा रहा है कि शैलजा को राज्यसभा भेजा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit