हरियाणा में AAP का बड़ा धमाका, पूर्व कैबिनेट मंत्री अपनी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी में शामिल

चंडीगढ़ । पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की नजरें अब हरियाणा पर टिक गई है. पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. दूसरी पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने से कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. पूर्व में सिरसा से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर सांसद रहे अशोक तंवर का आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने के बाद पार्टी ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है.

aap

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक और अध्यक्ष निर्मल सिंह ने अपनी बेटी चित्रा सरवाना के साथ अपनी पूरी पार्टी के आम आदमी पार्टी में विलय करने की घोषणा की. इस अवसर पर सीएम केजरीवाल ने निर्मल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आपके पार्टी ज्वाइन करने से सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

वहीं इस अवसर पर निर्मल सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों और दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का आम आदमी पार्टी में विलय कर रहा हूं. हम सब मिलकर हरियाणा और देश के विकास के लिए निरंतर मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसका वह बखूबी से निर्वाहन करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

वहीं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की जनरल सेक्रेटरी चित्रा सरवाना ने ट्वीट कर कहा है कि मुझ पर और मेरी पार्टी की टीम पर अपना विश्वास जताने के लिए अरविंद केजरीवाल और सुशील गुप्ता जी का दिल की गहराइयों से स्वागत करती हूं. मैं पार्टी के सदस्य के रूप में हर मोर्चे पर बहुत आशा, सकारात्मकता और उर्जा के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करूंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

वहीं आम आदमी पार्टी के हरियाणा से राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद हरियाणा समेत देश भर में पार्टी में शामिल होने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग जाति-धर्म की राजनीति छोड़कर काम करने वाली सरकार चाहते हैं. लोग भ्रष्टाचारी सरकार को छोड़कर ईमानदार सरकार के साथ जुड़ने के लिए बेताब है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit