चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में 5% छूट हासिल करने की योजना लेकर आई है. यदि आप बिजली निगम की इस छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदलवाना होगा. इससे उपभोक्ता और बिजली निगम दोनों को फायदा पहुंचेगा. उपभोक्ता यदि एक या दो महीने के लिए कही बाहर जा रहे हैं तो वे अपने प्रीपेड मीटर को बंद करवा सकते हैं. ऐसे में उन्हें एवरेज बिल के भुगतान से छुटकारा मिलेगा.
बता दें कि वर्तमान में यदि कोई उपभोक्ता बिजली इस्तेमाल कर रहा है या नहीं, यह बात मायने नहीं रखती है क्योंकि उसे कनेक्शन के लोड के हिसाब से बिल का भुगतान जरूर करना पड़ता हैं लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद ऐसा नहीं होगा. प्रीपेड मीटर में आप जितना रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली आप प्रयोग में ला सकेंगे. वहीं, प्रीपेड मीटर होने पर बिजली निगम को भी बिजली बिलों के भुगतान को लेकर ढाई महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बिजली विभाग के चैयरमेन पीके दास ने बताया कि पंचकूला जिलें से स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदलने की शुरुआत हो चुकी हैं और बाकी जिलों में भी जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि यह उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह अपने स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदलवाने के इच्छुक है या नहीं.
पीके दास ने बताया कि प्रीपेड मीटर होने पर बिजली उपभोक्ताओं को बिल में 5% की छूट प्रदान की जाएगी तो वहीं उपभोक्ता बिजली इस्तेमाल न होने की सूरत में कनेक्शन लोड के हिसाब से आने वाले बिजली बिल के भुगतान से छुटकारा पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके तहत फरीदाबाद, पंचकूला, करनाल, पानीपत आदि जिलों में 6.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!