चंडीगढ़ | नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) की बैठक में हरियाणा को करीब 461 करोड़ रुपये की 8 नई परियोजनाओ की सौगात मिली हैं. बता दे केंद्र सरकार ने राज्य में 4 राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण, 2 नए फ्लाईओवर और 2 नए रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
प्रदेश में विकास का तेजी से घूमेगा पहिया
उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा क्योंकि किसी भी प्रदेश की प्रगति का रास्ता सड़क और रेल से होकर गुजरता है. उन्होंने बताया कि महम से कलानौर और आगे बेरी गांव तक सड़क को मजबूत किया जाएगा, जिस पर करीब 52 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
झज्जर के सुदृढ़ीकरण पर होगा खर्च
इसी प्रकार झज्जर से कोसली सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 61 करोड़ रुपये, मेवात- पलवल सड़क के सुधार पर 138 करोड़ रुपये और रोहतक- खरखौदा- दिल्ली सीमा सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 19.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. रोहतक में पुराने NH- 71ए पर सुखपुरा चौक पर 66 करोड़ रुपये की लागत से नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा.
नया फ्लाईओवर भी बनेगा
पानीपत- सफीदों- जींद- भिवानी रोड पर कैरियर लाइन चैनल के साथ 1 नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर पर करीब 26.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पानीपत में जींद- पानीपत रेलवे सेक्शन पर 73.24 करोड़ रुपये की लागत से नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा. इसके अलावा, रेलवे ओवरब्रिज के साथ- साथ पानीपत जीटी रोड से डाहर की ओर नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!