हरियाणा के लाखों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, सरकार ने DA में बढ़ोतरी का किया ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अपने कार्यकाल के आज 9 साल पूरे कर रही है. इस अवसर पर सीएम ने अपनी सरकार की तारीफों में कसीदें पढ़ें और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सही मायने में देखा जाए तो बीते 9 साल में हमारी सरकार ने जितने भलाई के काम प्रदेश के लोगों के लिए किए हैं, इतने पहले कभी नहीं हुए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

500 Rupee Notes Rupay

लाखों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा

सीएम मनोहर लाल ने इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 4% बढ़ोतरी कर दी है. इस घोषणा के बाद साढ़े तीन लाख कर्मचारियों का डीए 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

उन्होंने बताया कि जुलाई से सितंबर का एरियर दिसंबर में दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. त्योहारी सीजन पर केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था और अब उसी तर्ज पर राज्य सरकार ने भी ये फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit