चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने राज्य में 28 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है. सरकार ने यह घोषणा महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती को लेकर की है. बता दे इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.
वाल्मीकि जयंती पर रहेगा अवकाश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराज अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ- साथ सरकारी दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों का सार्वजनिक रूप से अवकाश रहेगा. इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
बता दें 28 अक्टूबर को ऐसे तो सभी कर्मचारियों का अवकाश होगा, लेकिन नियुक्ति करने वाला कर्मचारी को काम करने के लिए ऑफिस बुला सकता है. ऐसे में इस दिन जो कर्मचारी फुल-टाइम और पार्ट-टाइम कर्मचारियों के तौर पर काम करते है, उन्हें उस दिन काम किए जाने वाले सामान्य घंटों के लिए न्यूनतम वेतन दर का भुगतान किया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!