चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने कुछ समय पहले जारी की गई नई कोरोना गाइडलाइन्स (corona guidelines haryana) को बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार ने कोरोना गाइडलाइन्स को ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत 15 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खटटर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने कहा – ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत सरकार ने गाइडलाइंस 15 फरवरी तक बढ़ा दी हैं. वही अब सभी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खोलने और 100 से अधिक की संख्या में लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दे दी गई है.
इसके साथ ही दफ्तरों में रोजाना सेनेटायजेशन की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को कोरोना नियमो का पालन अनिवार्य होगा. इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर के द्वारा 100 से अधिक लोगो को एक जगह पर इकठ्ठा होने की अनुमति दे दी गई है. सभी एंटरटेनमेंट पार्क, एग्जीबिशन, और ऑडिटोरियम को भी 50% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. इस दौरान लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोरोना नियम का पालन करना जरूरी होगा. इसके साथ ही इन सभी जगहों पर प्रतिदिन सेनेटिजेशन अनिवार्य होगा. इस बीच सभी लोगो को कोरोना नियमो का सख्ती से पालन करना होगा. अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से 28 जनवरी को आदेश जारी कर महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ की समय सीमा को 10 फरवरी तक बढ़ाया गया था. इस दौरान सरकार ने सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेकस को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने के साथ 1 फरवरी से 10वीं 12वीं के स्कूल और कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी सरकारी और निजी कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की (School College Reopen) इजाजत दे दी गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!