चंडीगढ़ । कोरोना वायरस संक्रमण हरियाणा में पहले शहरी नागरिकों को अपनी चपेट में लेने के बाद अब प्रदेश के गांवों में फैलता जा रहा है. अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की वजह से सैकड़ों लोगों की मृत्यु की खबरें मिल रही है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि जितनी तेजी से गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है, उसके मुताबिक कुछ समय में बहुत ही गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. इसी वजह से अब हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को गांवों में फैलने से रोकने के लिए एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है.
इस बारे में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को गांवों में फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था हेतु हर गांव के लिए फंड जारी किया जाएगा. हर गांव को इसके लिए ₹50000 का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 10,000 से अधिक आबादी वाले गांव को ₹50000 और 10,000 से कम आबादी वाले गांव को ₹30000 मुहैया करवाई जाएंगे.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में इस फंड से कोरोना संक्रमण के लिए आइसोलेशन वार्डों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग की मीटिंग के पश्चात यह फैसला लिया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हरियाणा सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम कितना कारगर साबित होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!