चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. अब सरपंचों को 5 हजार रुपए तथा पंचों को 1600 रुपए मानदेय मिलेगा. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है और बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी. वर्तमान में सरपंचों और पंचों को क्रमश: 3,000 रुपए और पंचों को 1,000 रुपए प्रति माह मानदेय मिलता है. सरपंचों व पंचों ने मुख्यमंत्री से उनके मानदेय में बढ़ोतरी की मांग थी जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा किया.
चुनावों के मद्देनजर लिया फैसला
बता दें कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अगले साल हरियाणा में चुनाव है. वे राज्य में विधायकों की ताकत बढ़ाने और पंच-सरपंचों की ताकत कम करने को लेकर सरकार से नाराज हैं. ऐसे में अब सरकार ने उन्हें मनाने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है. सरकार ने पंच-सरपंचों का मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सरकार पर बढ़ेगा बोझ
इसका पूरा प्रारूप हरियाणा सरकार के संबंधित विभाग द्वारा तैयार किया गया है. सुझाव और आपत्तियों की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसे इसी साल अप्रैल में लागू माना जाएगा जिससे सरकार पर हर महीने करीब 4.96 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. यानी सरकार को अब सरकारी खजाने से 61 फीसदी ज्यादा पैसा निकालना होगा. पहले सरकारी खजाने से हर महीने 8.07 करोड़ रुपये दिए जाते थे, अब यह बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो जाएंगे.
2017 में भाजपा सरकार ने ही किया था शुरू
आपको बता दें कि हरियाणा में 6,226 ग्राम पंचायतें हैं यानी इतने ही सरपंच हैं. 62,40 पंच है. वर्तमान में सरपंचों को 3000 रुपये प्रति माह और पंचों को 1000 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जा रहा है. अब सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी से सरपंचों को 5000 रुपये और पंचों को 1600 रुपये मानदेय के तौर पर मिलेंगे. पंच-सरपंचों का मानदेय 2017 में भाजपा सरकार ने ही शुरू किया था जिसके बाद अब सरकार करीब 6 साल बाद इसमें बढ़ोतरी करने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!