चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. राज्य में शनिवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. अनावश्यक आवाजाही पर रोक रहेगी. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए कोई पाबंदी नहीं होगी. सरकार-सुरक्षित हरियाणा से महामारी की चेतावनी 5 जनवरी, 2022 को सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी गई है.
जानिए क्या है, गाइडलाइन में
सार्वजनिक समारोहों और कार्यक्रमों में 200-300 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. इसमें सभी के लिए एंटी-कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का होना जरूरी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कोविड की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है. जिसका नोटिफिकेशन हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को ही जारी कर दिया. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 दिसंबर 2021 से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक यातायात को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 5 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है.
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर 2021 से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 5 जनवरी 2022 तक बढा दी है.#Haryana #DiprHaryana pic.twitter.com/EUdEOAGSJm
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 24, 2021
आयोजक सार्वजनिक कार्यक्रमों और कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों का प्रवेश तभी सुनिश्चित करेंगे जब दोनों खुराक लगे हों. उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। मास्क पहनना, दो गज की दूरी और सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए 1 जनवरी, 2022 से टीकाकरण की दोनों खुराक लेने के बाद ही लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने दिया जाए.
ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को और अधिक जागरूक किया जाए. टीकाकरण पर अधिक ध्यान दें. सभी को अपनी दोनों खुराक लेनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों से निपटने के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी कर लें। जहां आवश्यक हो, आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर निषेधाज्ञा के कारण 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों को एंटी-कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली. स्वास्थ्य विभाग रोजाना 30-32 हजार लोगों की जांच कर रहा है.
छुट्टियों में भी खुली रहेंगी टीकाकरण सुविधाएं : अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अवकाश के दिनों में भी सभी कोरोना टीकाकरण सुविधाएं खुली रहेंगी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने टीका लगाया. यह प्रति दिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है. हरियाणा में अब तक कोविड की कुल 32020519 डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें पहली डोज 19293290 (94 फीसदी) और दूसरी डोज 12727229 (62 फीसदी) है.
गुरुग्राम में 4156149, फरीदाबाद में 2985904, हिसार में 1637563, सोनीपत में 1682247, करनाल में 1749155, पानीपत में 1443643, पंचकुला में 851263, अंबाला में 1745421, सिरसा में 1390449, रोहतक में 1206644, यमुनानगर में 1380498, भिवानी में 10572760 लोग हैं। कुरुक्षेत्र में 1021215, जींद में 1237465, रेवाड़ी में 1191303, झज्जर में 1188671, फतेहाबाद में 908679, कैथल में 1210411, प जीलवल में 1095230, चरखी दादरी में 699876 और नूंह में 808752 का टीकाकरण किया जा चुका है.
हरियाणा में 79 नए मामले, गुरुग्राम में 48
हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को नए मामलों की संख्या 79 पहुंच गई. अकेले गुरुग्राम में 48 नए मामले मिले हैं. जुलाई महीने के बाद एक दिन में यह) सबसे ज्यादा मामले हैं. गुरुग्राम कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. पिछली दो लहरों में भी गुरुग्राम से ही ज्यादा मामले शुरू हो गए थे. अब राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 343 हो गई है. इनमें से 241 होम आइसोलेशन में हैं और बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं. अधिक मामले सामने आने से अब एक दिन का संक्रमण दर भी 0.22 हो गया है और कुल 5.38 प्रतिशत पर पहुंच गया है. नए मामलों में फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र में 5, हिसार-अंबाला में 3-3, पानीपत-पंचकूला में 2-2, सिरसा, यमुनानगर, भिवानी में 1-1 नए मरीज मिले हैं. बाकी जिलों में कोई केस नहीं मिला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!