हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया तोहफा, DA 17% से बढ़ाकर 28%

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए की दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है. हरियाणा सरकार ने भी भारत सरकार की तर्ज पर डीए को 17% से बढ़ाकर 28% करने की घोषणा की है.

CM
डीए की बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2021 से लागू होगी. प्रदेश सरकार की इस घोषणा का सीधे-सीधे फायदा 2.85 लाख कर्मचारियों व 2.62 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है. कई दिनों से डीए बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों और पेंशनरों को निश्चित तौर पर प्रदेश सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

बढ़े हुए महंगाई भत्ते में एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से देय डीए भी शामिल हैं. सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य के खजाने पर हर महीने करीब 210 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit