चंडीगढ़। देश में इस समय महंगाई ने पूरी तरह से हर किसी की कमर तोड़ रखी है. क्योंकि महंगाई इस वक्त आसमान को छू रही है और महंगाई से निजात मिलना तो दूर, दिनोंदिन और बढ़ती जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा अगर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो वह श्रमिकों को करना पड़ रहा है. एक तो वैसे भी श्रमिकों की पगार कम दूसरा बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारियां… जिस वजह से श्रमिक अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाता है और बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है. मगर अब घबराने की जरूरत नहीं है.
हरियाणा सरकार ने ऐसे लोगों की बेटियों और बेटों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है जिनकी आए कम है. सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 5000 से 16000 तक की वित्तीय मदद कर रही है. यानी कि यह श्रमिकों के लिए बहुत ही अच्छा और खास ऑफर है. इस योजना का लाभ श्रमिकों को जरूर उठाना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठाने के लिए आपको पास क्या होना चाहिए.
बता दें कि इस योजना का नाम ‘सब पढ़े सब आगे बढ़े’ है. हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही यह भी कहा है कि इस योजना का जो श्रमिक लाभ उठाना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं.
कौन है इस योजना के पात्र
इस योजना का लाभ वही श्रमिक उठा सकते हैं जिनका वेतन 25000 से कम है.यानी कि इसके लिए आपका वेतन 25000 से कम होना चाहिए. तभी आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए सक्षम होंगे. अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. बता दें कि इस योजना का लाभ तीन लड़कियों और 2 लड़कों को मिलता है.
ऐसे करें आवेदन
आपको इस http://saralharyana.nic.in लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सरल हरियाणा का पेज ओपन हो जाएगा. पेज ओपन होने के बाद आपके सामने लॉगिन और पासवर्ड भरने के लिए आएगा. मगर आप नए यूजर हैं. इसके लिए आपको न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा. वहां पर जाकर आपसे जो जानकारी मांगी गई होगी. आपको वह भरना है और जो डॉक्यूमेंट आप से मांगे गए होंगे.आपको वहां पर शेयर करने होंगे. आवेदन पत्र पूरा होने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!