हरियाणा सरकार ने बिजली नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर किए जारी, यहा करें चेक

चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर प्रदेश सरकार सतर्कता बरत रही है. राज्य में कोरोना के बढ़ते केस के कारण पाबंदियों को भी सख्त कर दिया गया है. इस बीच प्रदेश सरकार स्वास्थ्य केंद्रों तथा अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं. राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र तथा अस्पतालों में बेहतर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने बिजली नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर जारी किए है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

corona hospital

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बिजली नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं. सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली आपूर्ति की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए, राज्य सरकार ने दोनों बिजली वितरण कंपनियों डीएचबीवीएन और यूएचबीवीएन के प्रत्येक जिले के नियंत्रण कक्षों की टेलीफोन सहायता नंबर की सूची जारी की है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने जिलों के अनुसार सभी बिजली कंट्रोल रूम के सहायता टेलीफोन नंबर को ऑफिशियल ट्विटर के माध्यम से साझा किया है. राज्य सरकार द्वारा इन नंबरों को जारी करने का मुख्य उद्देश्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में बिजली आपूर्ति में होने वाली बाधा को समाप्त करना है. यदि किसी अस्पताल में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है, तो वह अपने जिले के कंट्रोल रूम से बात कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

हरियाणा के बिजली कंट्रोल कक्षों के टेलीफोन नंबर

• फरीदाबाद- 9540954708
• गुरुग्राम-1- 7290038998
• गुरुग्राम-2- 8929108428
• नारनोल- 8059888214
• पलवल और नूंह- 8059888404
• रेवाड़ी- 8816888986
• भिवानी- 8222882974
• दादरी- 8607500170
• फतेहाबाद- 8053299940
• हिसार- 9812452597
• जींद- 8221901531
• सिरसा- 8816888983

उत्तर हरियाणा बिजली कंट्रोल रूम टेलीफोन नंबर

• पंचकूला- 9888123472
• अंबाला- 9354726365
• कुरुक्षेत्र- 9315609787
• यमुनानगर- 9354726363
• कैथल- 9354726182
• पानीपत- 9354918979
• सोनीपत- 9354726402
• रोहतक- 9354726402
• झज्जर- 9315110304
• करनाल- 9354726290

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit